सिटी कॉन्वेंट स्कूल में छात्र समिति गठन को कराया गया चुनाव
खटीमा। शुक्रवार को सिटी कॉन्वेंट स्कूल में छात्र समिति गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के बच्चों को स

खटीमा। शुक्रवार को सिटी कॉन्वेंट स्कूल में छात्र समिति गठन के लिए मतदान कराया गया। जिसमें कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के बच्चों को सम्मिलित किया गया। चुनाव प्रक्रिया का नेतृत्व विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ़ अमित रोनाल्ड चौहान ने किया। मतदान के बाद विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि स्कूल में छात्र समिति गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे छात्रों में नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में मदद मिलती है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस छात्र समिति चुनाव का रिज़ल्ट 10 मई से 12 मई के बीच घोषित किया जाएगा। यहां क्रिकेट कोच राहुल पटेल एवं योगा कोच बबीता भट्ट रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।