मजहर खान ने रिलीज किया म्यूजिक एल्बम धोखा है यहां
Shahjahnpur News - अर्थियन प्रोडक्शन्स के बैनर तले निर्मित म्यूज़िक एल्बम 'धोखा है यहां' का पोस्टर बॉलीवुड आर्टिस्ट मज़हर ख़ान द्वारा रिलीज किया गया। इस एल्बम का संगीत जयसीन मण्डल ने दिया है और यह जियो सावन, स्पोटिफाई,...

अर्थियन प्रोडक्शन्स बैनर तले निर्मित म्यूज़िक एल्बम धोखा है यहां का पोस्टर बॉलीवुड आर्टिस्ट मज़हर ख़ान द्वारा रिलीज किया गया। इस अवसर पर म्यूज़िक एल्बम के निर्देशक डॉ. इरफ़ान और वीडियो एडीटर ज्ञान प्रकाश भी उपस्थित रहे। इस म्यूज़िक एल्बम का संगीत जयसीन मण्डल द्वारा दिया गया है। ज्ञात रहे, इस प्रोडक्शन हाउस द्वारा इससे पहले ‘मेरी प्रियतमा नामक गाना भी रिलीज़ किया जा चुका है। इस अवसर पर डॉ. इरफ़ान ने बताया कि, धोखा है यहां का म्यूज़िक जियो सावन और गाना जैसे स्टोर्स सहित स्पोटिफाई, एमेज़ॉन, आई ट्यून, एप्पल म्यूज़िक, विन्क म्यूज़िक, यूट्यूब म्यूज़िक के साथ पेरिस, फ्रांस के डीज़र जैसे विदेशी चैनलों पर भी उपलब्ध हैं।
और आने वाले समय में देश के अन्य कई चैनलों और ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा। अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके कलाकार मज़हर ख़ान ने कहा कि, यह बड़े हर्ष का विषय है कि, शाहजहांपुर फिल्म और थियटर के साथ अब संगीत के क्षेत्र में भी देश और विदेश में अपनी पहचान बना रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।