Suspicious Death of Woman Father Accuses In-laws of Murder महिला फंदे पर झूली, पिता ने लगाया हत्या करने का आरोप, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSuspicious Death of Woman Father Accuses In-laws of Murder

महिला फंदे पर झूली, पिता ने लगाया हत्या करने का आरोप

Shahjahnpur News - एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूल गई। उसके पिता ने पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला को पिछले कुछ समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 9 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
महिला फंदे पर झूली, पिता ने लगाया हत्या करने का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला फंदे पर झूल गई। महिला के पिता ने महिला के पति सहित ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। खुदागंज के अकबरिया गांव निवासी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि, उन्होंने अपनी पुत्री आरती की शादी 10 वर्ष पहले तिलहर के मुस्तफाबाद मोहल्ला निवासी सुनील के साथ की थी। उन्होंने बताया कि, आरती का पति सुनील एवं उसके घर वाले आरती को प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे। जानकारी होने पर उन्होंने कई बार आरती के ससुरालियों को समझाया भी था। आरोप है कि, गुरुवार की रात आरती के साथ उसके ससुराल के लोगों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और उसका शव फांसी पर लटका दिया।

आरती की मौत पर उसके आठ वर्षीय पुत्र अनिकेत एवं पांच वर्षीय पुत्री अंशिका का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।