महिला सुरक्षा को लेकर एसएसपी और डीएम को ज्ञापन सौंपा
नैनीताल। बीती 30 अप्रैल को शहर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद उपजे तनाव की जांच कर उसमें शामिल लोगों पर कार्यवाही की मांग

नैनीताल। बीती 30 अप्रैल को शहर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद उपजे तनाव की जांच कर उसमें शामिल अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया। मैत्री महिला संगठन नैनीताल समेत अन्य लोगों की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना से मौजूदा समाज में स्त्रियों और बच्चों की स्थिति की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। इसके बाद कुछ सांप्रदायिक संगठनों के बुलावे पर भारी मात्रा में लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने मारपीट, गाली-गलौज की।
कहा कि इधर, कुछ दिनों पूर्व एक महिला ने अपनी बेटी के साथ दुराचार की शिकायत पुलिस से की है। महिला सुरक्षा की दिशा में भी कड़े कदम उठाए जाएं। ज्ञापन देने वालों में शिखा रावत, पंकज भट्ट, एडवोकेट कैलाश जोशी, कविता उपाध्याय, तन्मय जोशी और चेतन बिष्ट शामिल रहे। बताया मामले में शनिवार को शाम तीन बजे से मल्लीताल गोवर्धन हॉल में सार्वजनिक बैठक की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।