Bhagwant Global University Hosts Successful 8th Annual Festival and Farewell Ceremony वार्षिकोत्सव का समापन, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsBhagwant Global University Hosts Successful 8th Annual Festival and Farewell Ceremony

वार्षिकोत्सव का समापन

भगवत ग्लोबल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अष्टम वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम में जिया को मिस स्पार्क चुना गया। महापौर शैलेन्द्र रावत ने छात्रों को देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 9 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव का समापन

नगर निगम के अंतर्गत उत्तरी झंडीचौड़ स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अष्टम वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह का समापन हो गया है। इस दौरान जिया को मिस स्पार्क चुना गया। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र रावत व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्रतिकुलपति प्रो. डा. पी.एस. राणा द्वारा ने विवि की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र रावत ने छात्र- छात्राओं को मेहनत कर देश के लिए जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर उन्होंने विकास कुमार व विकास पाल को फैकल्टी आफ दि इयर, विवेक सिह व शशि रावत को स्टाफ आफ द इयर, तनिष्का को मिस फेयरवेल, अमन बिष्ट को मिस्टर फेयरवेल, जिया को मिस स्पार्क व निवेश को मिस्टर स्पार्क पुरस्कार प्रदान किया।

इसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में विवि कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन डॉ.अनिल सिंह व चेयरपर्सन डा. आशा सिंह सहित विवि का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।