Anupamaa Upcoming Twist Prathna ask for help from anupama gautam forced parag kothari daughter Anupamaa Twist: प्रार्थना के साथ जबरदस्ती करेगा गौतम, लेकिन इस बार चुप नहीं रहेगी प्रेम की बहन, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist Prathna ask for help from anupama gautam forced parag kothari daughter

Anupamaa Twist: प्रार्थना के साथ जबरदस्ती करेगा गौतम, लेकिन इस बार चुप नहीं रहेगी प्रेम की बहन

Anupamaa Maha Twist: ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। प्रार्थना, अनुपमा से मदद मांगेगी और गौतम, पराग कोठारी को भड़काने की कोशिश

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Twist: प्रार्थना के साथ जबरदस्ती करेगा गौतम, लेकिन इस बार चुप नहीं रहेगी प्रेम की बहन

‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में गौतम अपनी पत्नी और पराग कोठारी की इकलौती बेटी प्रार्थना के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा। प्रार्थना इसका विरोध करेगी। ऐसे में गौतम उसके साथ मारपीट करेगा। प्रार्थना जैसे-तैसे गौतम को चकमा देगी और सीधे शाह हाउस भागेगी। प्रार्थना की हालत देख अनुपमा दंग रह जाएगी।

अनुपमा घबरा जाएगी। अनुपमा, प्रार्थना के फटे कपड़े देख समझ जाएगी। वह बिना देर किए प्रार्थना को लेकर कोठारी हाउस जाएगी। जब अनुपमा और प्रार्थना, कोठारी हाउस पहुंचेंगे तब वह अपने कानों से गौतम का झूठ सुनेंगे।

गौतम, प्रार्थना की गैरमौजूदगी में पराग कोठारी और मोटी बा को प्रार्थना के खिलाफ करने की कोशिश करेगा। गौतम कहेगा कि प्रार्थना उसे छोड़कर भाग गई। पराग, गौतम से पूछेगा कि क्या दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई थी? इसके जवाब में गौतम कहेगा कि वह सिर्फ इतना चाहता था कि उसके घर में नन्हा मेहमान आए, लेकिन प्रार्थना ये नहीं चाहती थी।

गौतम की बात सुन अनुपमा भड़क जाएगी। अनुपमा बताएगी कि गौतम ने प्रार्थना पर हाथ उठाया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। ये सुनकर कोठारी परिवार के सदस्यों के होश ही उड़ जाएंगे। वहीं गौतम अपनी अगली चाल चलेगा।

गौतम कहेगा कि अनुपमा, कोठारी परिवार पर राज करना चाहती है। पहले राही ने प्रेम को फंसाया, फिर ईशानी ने राजा के साथ प्यार का नाटक किया, अब माही और आर्यन शादी करना चाहते हैं। इतने से अनुपमा का पेट नहीं बरा तो उसने अपने अंश के जरिए प्रार्थना को अपनी तरफ कर रही है।

अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में क्या प्रार्थना अपने परिवार के सामने सच बोलेगी? क्या अनुपमा एक बार फिर प्रार्थना की वजह से बेइज्जत होगी? राही किसका साथ देगी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।