When Farah Naaz Accused Jackie Shroff Of Assaulting Tabu जब तब्बू के साथ इस एक्टर ने शराब के नशे में की गलत हरकत, बहन ने लगाया था इस स्टार पर आरोप
Hindi Newsफोटोमनोरंजनजब तब्बू के साथ इस एक्टर ने शराब के नशे में की गलत हरकत, बहन ने लगाया था इस स्टार पर आरोप

जब तब्बू के साथ इस एक्टर ने शराब के नशे में की गलत हरकत, बहन ने लगाया था इस स्टार पर आरोप

आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिस पर तब्बू की बहन और एक्ट्रेस फराह ने तब्बू के साथ गलत बिहेव करने का आरोप लगाया था।

Sushmeeta SemwalFri, 9 May 2025 01:24 PM
1/8

बॉलीवुड एक्टर

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बार कुछ ऐसे विवाद हो जाते हैं जो सालों तक याद रहते हैं। अब आपको एक ऐसा किस्से के बारे में बताने वाले हैं जब एक पॉपुलर स्टार ने शराब के नशे में एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी की थी।

2/8

जैकी श्रॉफ

जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह हैं जैकी श्रॉफ। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस और तब्बू की बहन फराह नाज ने जैकी पर बदतमीजी करने का आरोप लगा था।

3/8

जैकी और फराह

ओरिसा पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जैकी, फराह के साथ काम कर रहे थे फिल्म दिलजला में। फिल्म में तनुजा और डैनी भी साथ में थे। उस वक्त तब्बू टीनेजर थीं और वह बहन के साथ सेट पर आती रहती थीं।

4/8

डैनी ने रखी थी पार्टी

शूटिंग के दौरान ही डैनी ने एक पार्टी रखी और फिल्म के सभी स्टार्स को इन्वाइट किया।

5/8

फराह ने लगाए थे आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त फराह ने आरोप लगाया था कि जैकी ने तब्बू के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी, लेकिन फिर डैनी ने जैकी को रोका।

6/8

फराह ने दिया था बयान

हालांकि शुरू में यह मामला दबा दिया गया था, लेकिन बाद में फराह ने जैकी के खिलाफ बयान देकर मीडिया में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया।

7/8

जैकी-तब्बू ने नहीं किया काम

तब्बू ने हालांकि कभी इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया और ना कभी जैकी के साथ कभी काम किया।

8/8

तब्बू की फिल्में

तब्बू के बारे में बता दें कि वह लास्ट फिल्म औरों में कहां दम था में नजर आई थीं। अब वह भूत बंगला फिल्म में नजर आएंगी।