Madhuban Bapudham Yojana Ghaziabad high tension line shifted 2500 allottees will be able to build houses on GDA Plots मधुबन बापूधाम में हाई टेंशन वाली बाधा हुई दूर, 2500 आवंटियों के लिए बड़ी राहत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsMadhuban Bapudham Yojana Ghaziabad high tension line shifted 2500 allottees will be able to build houses on GDA Plots

मधुबन बापूधाम में हाई टेंशन वाली बाधा हुई दूर, 2500 आवंटियों के लिए बड़ी राहत

गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम योजना के आवंटियों के लिए अच्छी खबर है। जीडीए ने यहां से हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कर दिया है। आवंटी अब आसानी से नक्शा पास कराकर अपने मकान बना सकेंगे। इससे बी पॉकेट के करीब ढाई हजार आवंटियों को फायदा होगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
मधुबन बापूधाम में हाई टेंशन वाली बाधा हुई दूर, 2500 आवंटियों के लिए बड़ी राहत

गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम योजना के आवंटियों के लिए अच्छी खबर है। जीडीए ने यहां से हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कर दिया है। आवंटी अब आसानी से नक्शा पास कराकर अपने मकान बना सकेंगे। इससे बी पॉकेट के करीब ढाई हजार आवंटियों को फायदा होगा।

जीडीए ने वर्ष 2004 में मधुबन बापूधाम योजना लॉन्च की थी। फिर पॉकेटवार लेआउट तैयार किया और वर्ष 2011 से 2015 तक में विभिन्न पॉकेट में प्लॉट की योजनाएं निकालीं। हालांकि, योजना के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहण को लेकर हुए विवाद से योजना काफी देरी से शुरू हुई है। अब जीडीए पूरी योजना को विकसित करने में जुटा है। यहां जमीन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है। ऐसे में आवंटियों को ये प्लॉट आवंटित तो कर दिए, लेकिन हाईटेंशन लाइन गुजरने के कारण आवंटी यहां मकान नहीं बना सके। इस हाईटेंशन लाइन के कारण बी पॉकेट समेत अन्य के करीब ढाई हजार आवंटी प्रभावित थे।

ईएमआई और किराया देना पड़ रहा

इस योजना में अपना आशियाना बनाने का सपना संजोए बैठे आवंटी खुद को ठगा महसूस कर रहे थे। जिन लोगों ने लोन लेकर प्लॉट खरीदा था, वह ईएमआई दे रहे हैं। साथ ही जिस घर में रह रहे हैं, वहां का किराया भी जा रहा है। हाईटेंशन लाइन होने के कारण वे मकान नहीं बना पा रहे थे। अब हाईटेंशन लाइन शिफ्ट होने से अपना आशियाना बना सकेंगे।

अब तक सड़क की सुविधा भी नहीं दी गई

जीडीए के कई पाॉकेट में प्लॉटों तक पहुंचने के लिए सड़कें नहीं बनी हुई हैं। इससे लोग अपने प्लॉट तक नहीं जा पा रहे है। अगर वह अपने प्लॉट में निर्माण कार्य शुरू भी कराए तो वहां तक वाहन जाने की कोई व्यवस्था नहीं है।

कई योजनाएं चल रहीं

इस योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, अफॉर्डेबल ग्रुप हाउसिंग भी बने हुए हैं। इसके अलावा यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रोजेक्ट भी चल रहा है। इस योजना में बुनकर मार्ट व कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बन रहा है।

अतुल वत्स, उपाध्यक्ष, जीडीए, ''मधुबन बापूधाम योजना का तेजी से विकास किया जा रहा है। यहां के आवंटियों को कोई दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखा जा सकता है।''

राजेंद्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष, मधुबन बापूधाम वेलफेयर सोसाइटी, ''आवंटी हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने की मांग कर थे, ताकि अपना मकान बना सकें। यह समस्या दूर हो गई है।''