'ओ दीदी...अब काम मांगने मत...',ऑपरेशन सिंदूर को 'कायरतापूर्ण' कहने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर भड़के अविनाश मिश्रा
भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। ऐसे में पाकिस्तान ही नहीं वहां रहने वाले कलाकार भी बौखलाए हुए हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को 'कायरतापूर्ण' बताया, जिस पर बिग बॉस फेम अविनाश मिश्रा ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब देते हुए लताड़ लगाई है।

इस वक्त भारत और पाकिस्तान का माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। आतंकियों ने 26 मासूम लोगों की जान ली थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। ऐसे में पाकिस्तान ही नहीं वहां रहने वाले कलाकार भी बौखलाए हुए हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को 'कायरतापूर्ण' बताया, जिस पर बिग बॉस फेम अविनाश मिश्रा ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब देते हुए लताड़ लगाई है।
ऑपरेशन सिंदूर को कहा 'कायरतापूर्ण'
माहिरा खान हाल ही में ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन सिंदूर को 'कायरतापूर्ण' बताते हुए लिखा था, 'भारत, तुम्हारा युद्ध और नफरत फैलाने वाला बयान कई सालों से जारी है... तुम आधी रात को शहरों पर हमला करते हो और इसे जीत कहते हो? शर्म आनी चाहिए।'
अब कम मांगने मत आ जाना...
माहिरा खान के इसी पोस्ट के देखने के बाद अविनाश मिश्रा का पारा हाई हो गया। अविनाश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'ओ माहिरा दीदी पाकिस्तान को दोष देने की जरूरत नहीं है हमें। सबूत पूरी दुनिया ने देख लिए हैं। बस अब हालात ठीक होने के बाद हमारे भारत में काम मांगने मत आना। लेकिन अपने देश की तरफ से तारीफ करने के लिए यहां कुछ सेलेब्स अपने रीच और फॉलोअर्स की गिनती में गद्दार बन गए हैं, लेकिन टेंशन नहीं बाद में उनका नंबर भी लगेगा।'
हमारे सेलिब्रिटी अब कहां हैं?
उन्होंने भारतीय अभिनेताओं पर अपने देश के लिए खड़े न होने और ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में न बोलने के लिए भी निशाना साधा। अविनाश ने लिखा, 'सीमा पार से आए सेलिब्रिटी - जिन्होंने भारतीय दर्शकों के दम पर अपनी प्रसिद्धि बनाई - अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को 'शर्मनाक' और 'कायरतापूर्ण' कह रहे हैं, यह पाखंड की पराकाष्ठा है। हमारे सेलिब्रिटी अब कहां हैं? अगर आप अपने 'ब्रांड' या फॉलोअर्स की संख्या को बचाने के लिए अपने देश के लिए नहीं बोल सकते, तो कभी भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का दिखावा न करें। चुप्पी सही नहीं है। यह कायरता है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।