BJP MLA Accuses Land Consolidation Officials of Illegal Extortion in Uttar Pradesh अब भाजपा विधायक ने चकबंदी विभाग पर लगाया वसूली का आरोप, शिकायत, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBJP MLA Accuses Land Consolidation Officials of Illegal Extortion in Uttar Pradesh

अब भाजपा विधायक ने चकबंदी विभाग पर लगाया वसूली का आरोप, शिकायत

Amroha News - किसान संगठनों के बाद भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम से जांच की मांग की है। आरोप है कि चकबंदी लेखपाल बाहरी व्यक्तियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 9 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
अब भाजपा विधायक ने चकबंदी विभाग पर लगाया वसूली का आरोप, शिकायत

किसान संगठनों के बाद भाजपा विधायक ने भी चकबंदी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। पूरे मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। डीएम ने डीडीसी व एसओसी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी का कहना है कि क्षेत्र के गांव सतेड़ा एतमाली में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। आरोप लगाया कि चकबंदी लेखपाल ग्राम समाज की भूमि पर बाहरी व्यक्तियों से सुविधा शुल्क लेकर उन्हें भूमि पर अवैध कब्जा करवा रहा है। इसके लिए एक लाख रुपये प्रति बीघा भूमि के हिसाब से अवैध उगाही की जा रही है।

इस तरह से करीब 800 बीघा भूमि अवैध रूप से विक्रय हो चुकी है। डीएम को पत्र जारी करते हुए विधायक ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी कि मामले में एक्शन नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि एसओसी व डीडीसी को जांच सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।