Ration Dealers Resuming Distribution After Government Promises Payment उपभोक्ताओं को बुधवार से मिलेगा मई माह का राशन , Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsRation Dealers Resuming Distribution After Government Promises Payment

उपभोक्ताओं को बुधवार से मिलेगा मई माह का राशन

कोरोना कॉल एवं पिछले साल का कमीशन और भाड़ा न मिलने से नाराज राशन डीलर अब मई माह का राशन बुधवार से बांटेंगे। वह मंगलवार को राशन उठायेंगे।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 9 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
उपभोक्ताओं को बुधवार से मिलेगा मई माह का राशन

जसपुर। कोरोना कॉल एवं पिछले साल का कमीशन और भाड़ा न मिलने से नाराज राशन डीलर अब मई का राशन बुधवार से बांटेंगे। वह मंगलवार को राशन उठाएंगे। सरकार ने उनकी रकम को 14 दिन के भीतर देने का वादा किया है। कोरोना काल का तीन माह तो अक्तूबर 24 से अप्रैल 25 तक का भाड़ा एवं कमीशन डीलरों को नहीं मिला था। इससे वह नाराज थे। कहा था वह राशन नहीं बांटेंगे। राशन डीलर एसो. अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगों का मान लिया है। सरकार 14 दिन के भीतर उनका कमीशन एवं भाड़ा देगी। मांगे मानने पर हड़ताल खत्म कर दी गई है।

बताया कि शनिवार से लेकर सोमवार तक छुट्टी होने पर वह मंगलवार को राशन उठाएंगे तथा बुधवार से उसका वितरण करेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय से राशन लेने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।