Kannauj District Focuses on Industrial Corridor Development and Wheat Procurement औद्योगिक कॉरिडोर के लिये बैनामों की संख्या बढ़ाएं, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsKannauj District Focuses on Industrial Corridor Development and Wheat Procurement

औद्योगिक कॉरिडोर के लिये बैनामों की संख्या बढ़ाएं

Kannauj News - कन्नौज जिले में औद्योगिक विकास और निर्यात प्रोत्साहन के लिए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के बैनामों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने भूमि क्रय के लिए माहवार लक्ष्य तय करने और दाखिल-खारिज समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 10 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
औद्योगिक कॉरिडोर के लिये बैनामों की संख्या बढ़ाएं

कन्नौज, संवाददाता। जिले में औद्योगिक विकास व निर्यात प्रोत्साहन के लिए विकसित किये जा रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिये बैनामों की संख्या बढ़ाई जाये। साथ ही पारस्परिक सहमति से भूमि क्रय किये जाने हेतु माहवार लक्ष्य निर्धारित करते हुये दाखिल-खारिज समय भी से होना चाहिए। यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में औद्योगिक गलियारा परियोजना एवं गेहूं खरीद के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि कन्नौज में औद्योगिक विकास व निर्यात प्रोत्साहन के लिये विकसित किये जा रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिये पारस्परिक सहमति से भूमि क्रय किये जाने हेतु माहवार लक्ष्य निर्धारित करते हुये बैनामों की संख्या बढ़ाई जाये।

दाखिल-खारिज समय से होनी चाहिए। उन्होनें गेहूं खरीद के संबंध में कहा कि सरकार पूर्ण पारदर्शिता के साथ किसानों का गेहूं खरीद कर रही है। गेहूं खरीद के कार्य में गति लायी जाये। केन्द्र पर स्वच्छ पेयजल एवं किसानों को बैठने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। किसानों से सीधे संवाद कर उन्हें गेहूं विक्रय के लिये प्रेरित किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, उपजिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।