Barabanki Traders Protest Drone Attacks Support PM Modi Against Price Hikes व्यापारी बोले जरूरत पर बिना मुनाफा करेंगे बिक्री, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Traders Protest Drone Attacks Support PM Modi Against Price Hikes

व्यापारी बोले जरूरत पर बिना मुनाफा करेंगे बिक्री

Barabanki News - बाराबंकी में व्यापारियों ने सीजफायर के बाद ड्रोन हमलों का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि देशहित में महंगाई नहीं बढ़ने देंगे और सरकार के साथ खड़े रहेंगे। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 11 May 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारी बोले जरूरत पर बिना मुनाफा करेंगे बिक्री

बाराबंकी। सीजफायर घोषित होने के बाद दोबारा ड्रोन से हमले की कायराना हरकत पर व्यापारियों ने इसका जोरदार विरोध किया है। कहा कि अब आर पार की जंग हो जानी चाहिए। व्यापारियों ने देशहित को लेकर महंगाई न बढ़े इसको लेकर आपातकाल में बिना मुनाफे का कारोबार करने की बात कही। कहा कि जिले के लोग निश्चिंत रहे खाद्य पदार्थों पर व्यापारी अपने स्तर से होने बढ़ोतरी नहीं करेंगे। आदर्श व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता बब्बी ने व्यापारियों के साथ रविवार को बैठक की। कहा कि वर्तमान संकट की घड़ी में देश के व्यापारी मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार और सेनाओं के साथ खड़े हैं।

जिस प्रकार हमारे वीर सैनिक सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं उसी प्रकार देश भर के व्यापारी आर्थिक मोर्चे के सैनिक बनकर राष्ट्र की आपूर्ति श्रृंखला को अक्षुण बनाए रखने के लिए संकल्पित हैं। व्यापारी नेता संजय निगम ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारतीय सेना के जवानों ने जिस वीरता और साहस से जवाब दिया है वह गौरांवित करने वाला है। सभी व्यापारी सरकार के साथ हैं। देश में महंगाई का असर नहीं पड़ने देंगे। अतुल निगम ने कहा कि देश व प्रदेश में खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होगी। बाजारों में भरपूर मात्रा में वस्तुओं उपलब्ध हैं। सरकार और व्यापारियों के पास सभी वस्तुओं का भण्डार पर्याप्त है। आलोक जायसवाल ने कहा कि फिलहाल बाजार में किसी भी प्रकार की कीमतों में उछाल नहीं है, ऐसे में जनता घबराए नहीं। शहर, कस्बों व गांवों के छोटे बड़े सभी व्यापारियों ने इस घड़ी में अपना पूर्ण समर्थन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।