माता देवता के समान सम्माननीय विषय पर जागरूक किया
चम्पावत। 'मदर्स डे' पर ग्राम पंचायत फूंगर में नशा हटाओ-जीवन बचाओ संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने मातृदेवो भव अर्थात माता देवता के समान सम्माननीय विषय

'मदर्स डे' पर ग्राम पंचायत फूंगर में नशा हटाओ-जीवन बचाओ संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने मातृदेवो भव अर्थात माता देवता के समान सम्माननीय विषय पर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि माता निर्माता भवति अर्थात माता अपने बच्चों को बुरी आदतों एवं बुराइयों से दूर रख उन्हें नैतिक शिक्षा और अच्छे संस्कार प्रदान करने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करती है। लेकिन आज समाज में बच्चे और बड़े-बूढ़े नशीले मादक पदार्थों को अपनाकर अपनी देवतुल्य माता का अनादर और अपमान करते आ रहे हैं और इसी अपमान का अन्धानुकरण हमारे बच्चे भी देखा देख करते जा रहे हैं। इस अवसर पर गिरीश सिंह महर, प्रकाश सिंह महर, कमल सिंह महर, शिवेश सिंह बोहरा, रोहित बोहरा, रक्षित, दिव्या, दीक्षा, चंद्रकला एवं रेशमा पुजारी आदि ने संकल्प पत्र भर अभियान को सफल बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।