छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी दी
Ambedkar-nagar News - सेंट जेवियर्स स्कूल बहरामपुर में मिशन शक्ति के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार और आरक्षी अंजू सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने...

जहांगीरगंज। सेंट जेवियर्स स्कूल बहरामपुर में मिशन शक्ति के तहत सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में थानाध्यक्ष राकेश कुमार तथा आरक्षी अंजू सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा एवं सुरक्षा के संबंध में बारीकी से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में छात्राओं को डायल 112, 1076 तथा 1090 के संबंध में इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी कोई परेशान करता है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। पुलिस टीम सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखकर कड़ी कार्रवाई करेगी। इस मौके पर प्रबंधक बुद्धिराम यादव, प्रधानाचार्य जगदीश प्रजापति, प्रभाकर सिंह, अकबर अली, उत्कर्ष पांडे, अर्चना गुप्ता, रीता मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।