यूट्यूब चैनल 4पीएम की याचिका पर 13 को सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट 13 मई को यूट्यूब चैनल '4पीएम' को ब्लॉक करने के आदेश को रद्द करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में आरोप है कि यह रोक पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है और जनता के सूचना...

सुप्रीम कोर्ट यूट्यूब चैनल ‘4पीएम को ब्लॉक करने के आदेश को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका पर 13 मई को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने डिजिटल समाचार प्लेटफॉर्म ‘4पीएम के संपादक संजय शर्मा की ओर से पांच मई को दायर याचिका पर केंद्र और अन्य पक्षों से जवाब मांगा। 4पीएम के 73 लाख सब्सक्राइबर हैं। शीर्ष अदालत की 13 मई की कार्यसूची के अनुसार, याचिका पर न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष सुनवाई होगी। याचिका में दावा किया गया कि यह रोक लगाना ‘पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर एक भयानक हमला तथा जनता के सूचना प्राप्त करने के अधिकार का हनन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।