volkswagen golf gti first slot was sold out within 5 days of booking opening डिमांड! बुकिंग खुलने के 5 दिनों में ही बिक गया इस कार का पहला स्लॉट; जानिए खासियत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़volkswagen golf gti first slot was sold out within 5 days of booking opening

डिमांड! बुकिंग खुलने के 5 दिनों में ही बिक गया इस कार का पहला स्लॉट; जानिए खासियत

दिग्गज कार निर्माता फॉक्सवैगन ने 5 मई, 2025 को भारत में गोल्फ GTI के लिए बुकिंग शुरू की। बता दें कि अब पहले बैच की सभी 150 यूनिट बुक हो चुकी हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 12:28 PM
share Share
Follow Us on
डिमांड! बुकिंग खुलने के 5 दिनों में ही बिक गया इस कार का पहला स्लॉट; जानिए खासियत
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

दिग्गज कार निर्माता फॉक्सवैगन ने 5 मई, 2025 को भारत में गोल्फ GTI के लिए बुकिंग शुरू की। बता दें कि अब पहले बैच की सभी 150 यूनिट बुक हो चुकी हैं। हालांकि, पहले बताया गया था कि गोल्फ GTI की 250 यूनिट आयात की जाएंगी। कंपनी फॉक्सवैगन गोल्फ GTI (Volkswagen Golf GTI) की कीमतों का ऐलान मई में कर सकती है। आइए जानते हैं कार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

धांसू हैं कार के फीचर्स

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI के केबिन में GTI बैज के साथ लेदर-रैप्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स, 12.9-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले (VW स्पीक में डिजिटल कॉकपिट प्रो) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइट्स और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में तहलका मचाने आ रही महिंद्रा की ये 3 धांसू SUV, जान लीजिए पूरी डिटेल्स

कुछ ऐसी है डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें तो कार के फ्रंट बम्पर में एक बड़ा हनीकॉम्ब पैटर्न वाला एयर डैम है जिसके दोनों ओर X-साइज की फॉग लाइट्स हैं। गोल्फ GTI के सामने के दरवाजों पर लाल रंग का 'GTI' बैज है जिसमें हेडलैम्प्स और ब्रेक कैलिपर्स को जोड़ने वाली एक पट्टी है। कार 18-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलता है। इसमें पीछे की तरफ स्मोक्ड LED टेल-लाइट्स, एक प्रमुख रूफ स्पॉइलर और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स हैं।

दमदार है कार का इंजन

भारत-स्पेक वोक्सवैगन गोल्फ GTI में 2-लीटर का TSI इंजन होगा जो 265bhp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। गोल्फ GTI का दावा है कि 0-100kph की स्पीड केवल 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।