हरिद्वार में अलर्ट मोड पर पुलिस, उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न
हरिद्वार में अलर्ट मोड पर पुलिस, उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न हरिद्वार में अलर्ट मोड पर पुलिस, उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न हरिद्वार में अलर्ट मोड पर पुलिस, उच्

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस कार्यालय में शनिवार को अधिकारियों की बैठक में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद की सीमाओं पर असलाह के साथ सघन चेकिंग की जाए और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को सीमा के भीतर प्रवेश न करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित चेकिंग, बाहरी व्यक्तियों का सौ फीसदी सत्यापन और उनकी पृष्ठभूमि की गहन जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर पुलिस रिस्पांस टाइम कम करें। कहा कि किसी भी घटना की सूचना मिलते ही बिना देरी कार्रवाई हो और सीमावर्ती थानों को भी तत्काल मौके पर पहुंचकर समन्वय स्थापित करना होगा।
एसएसपी ने अधिकारियों से कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के जवानों को आपातकालीन स्थिति में कार्य करने के लिए पूरी तरह से ब्रीफ करें। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।