Multiple Road Accidents Leave 5 Injured and 1 Dead in Local Hospital अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMultiple Road Accidents Leave 5 Injured and 1 Dead in Local Hospital

अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल

Rampur News - देर रात अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 10 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल

देर रात अलग-अलग हुए सड़क हादसों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।सभी घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आया।जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पहला हादसा गुरुवार की देर रात नगर के ग्राम हल्दुआ जाने वाले मार्ग पर हुआ।जहां थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी धर्मपाल और पप्पू बाइक से जा रहे थे।इसी दौरान सामने से आ रही बाइक में उनकी टक्कर हो गई।हादसे में दोनों घायल हो गए।दोनों घायलों को मौके पर लगी भीड़ ने 108 एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया।जहां

मौजूद डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में दोनों को रेफर कर दिया। शुक्रवार को इलाज के दौरान धर्मपाल की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक 57 वर्षीय धर्मपाल अविवाहित थे मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता था।अपने गांव के साथी पप्पू के साथ हल्दुआ गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था ।हादसे के बाद जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ले लिय भेज दिया।दूसरा हादसा नेशनल हाईवे स्थित भैरव बाबा मंदिर के पास हुआ।हादसे के दौरान ग्राम जगतपुर निवासी पिंटू, जिला बदायूं के थाना बिनावर निवासी रिंकू और मुरारी निवासी ग्राम इटावा पोस्ट बिथरी चैनपुर जिला बरेली शादी समारोह में जा रहे थे।इसी बीच सड़क पर पड़े बिजार से टकराकर घायल हो गए।हादसे के बाद सभी को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं तीसरा हादसा नगर के पटवाई को जाने वाले मार्ग पर स्थित ग्राम नरखेड़ी की पुलिया पर हुआ।जहां गांव नरखेड़ी निवासी मोहनलाल और थाना पटवाई निवासी नाजिम हादसे में घायल हो गए। दोनों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में उन्हें भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।