सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने से आक्रोश
झारखंड के गिरिडीह जिले के चिहुंटीमारन गांव में एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और युवक से संपर्क...

राजधनवार, प्रतिनिधि। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालात के बीच झारखंड में पाकिस्तान प्रेम का मामला सामने आया है। गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के गिरिडीह पंचायत के चिहुंटीमारन गांव निवासी सैफ अली खान नामक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर लोगों को आक्रोशित कर दिया है। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। भाजपा नेता रंजीत राय, रोशन सिंह की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। इस बाबत खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवक ने यह पोस्ट केरल से किया था। पुलिस ने उससे संपर्क साधा है और कमेंट्स हटाने का निर्देश दिया है।
कहा है कि केरल पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।