Anganwadi Workers Protest in Shahjahanpur for Increased Honorarium and Other Demands विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAnganwadi Workers Protest in Shahjahanpur for Increased Honorarium and Other Demands

विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा। उन्होंने बढ़ती महंगाई को देखते हुए मानदेय में वृद्धि की मांग की। बैठक में कहा गया कि पोषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

शाहजहांपुर, संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। शुक्रवार सुबह जिला महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा खिरनी बाग में बैठक करते हुए विभिन्न मांगो को पूरा करने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनीता द्विवेदी ने कहा कि, बढ़ती महंगाई को देखते हुए मानदेय में बढ़ोतरी की जाए। कई वर्षों से मानदेय में बढ़ोतरी न होने से घरेलू खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि, पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थी स्वयं डिलीट हो जाते हैं। जिससे उन्हें गांव वालों की शिकायत का सामना करना पड़ता है।

महिला आंगनबाड़ी की जिला महामंत्री नाजिश परवीन ने कहा कि, पीएलआई के रुपए में बंदरबांट बंद की जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि, स्वयं सहायता समूह से राशन को हटाया जाए, जिससे विवाद की स्थिति कम रहें। जिसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट जाकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में जिले की कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।