16-Year-Old Girl Missing in Kalpi Police Investigation Underway किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai News16-Year-Old Girl Missing in Kalpi Police Investigation Underway

किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज

Orai News - कालपी में एक 16 वर्षीय किशोरी 17 अप्रैल को मोबाइल रिचार्ज करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 10 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज

कालपी। 25 दिन पहले कालपी कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने के मामले को लेकर पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के मामले की विवेचना करने में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर निवासी पीड़ित पिता ने सूचना दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि उस्कीब16 वर्षीय पुत्री बीती 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे मोबाइल का रिचार्ज करने के लिए इटौरा चौराहा स्थित एक दुकान में गई हुई थी लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटी। उसके द्वारा आसपास के ग्राम तथा रिश्तेदारी में पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकती है।

पीड़ित पिता ने लापता पुत्री का पता लगाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। उक्त प्रकरण का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा के द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।