सीता महोत्सव आज, शामिल होंगे राज्यपाल
सीतामढ़ी में 'लोक संस्कृति एवं लोकजीवन में मां सीता' विषय पर सीता महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मां सीता के जीवन और उनके योगदान को सम्मानित करना है। इस अवसर पर कई धार्मिक हस्तियों और...

सीतामढ़ी। श्रीजानकी जन्मभूमि पुनौराधाम के प्रेक्षागृह में 'लोक संस्कृति एवं लोकजीवन में मां सीता' विषयक सीता महोत्सव शनिवार को एक समाचार एजेंसी द्वारा आयोजित की गई है। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मां सीता के जीवन और उनके लोकजीवन में योगदान को समर्पित करना है। अध्यक्षता एजेंसी समूह के अध्यक्ष अरविन्द भालचंद्र मार्डीकर करेंगे। समूह के मुख्य समन्वयक राजेश तिवारी ने कहा कि सीता महोत्सव यह संदेश देगा कि अगर हमें एक मजबूत, नैतिक और एकजुट भारत चाहिए तो हमें अपनी लोक संस्कृति की ओर लौटना होगा- उस संस्कृति की ओर जिसकी जड़ें मां सीता के जीवन से सिंचित हैं। बताया कि लोक संस्कृति में मां सीता का स्थान अडिग है और सीता महोत्सव लोकजीवन में उनके योगदान को पुनः स्थापित करने का एक प्रयास है।
यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की गहरी जड़ों को सम्मानित करने का भी आदर्श उदाहरण बनेगा और मां सीता के आदर्शों से जुड़कर समाज को नई दिशा देगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरिफ मोहम्मद खान राज्यपाल हों वे इस अवसर पर मां सीता के जीवन और उनके योगदान को लेकर अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही, पीठाधीश्वर श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर पुनौराधाम के श्रीमहंत कौशल किशोर दास जी महाराज आशीर्वचन देंगे। मुख्य वक्ता सिद्धपीठ हनुमत निवास अयोध्या धाम के श्रीमहंत आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण जी महाराज, बगही धाम सीतामढ़ी के श्रीमहंत डॉ. शुकदेव दास जी महाराज और बतौर विशिष्ट अतिथि श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की अनन्त विभूषित महामंडलेश्वर मां योग योगेश्वरी यती जी जैसी धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी और भाग्य विधाता चैरिटेबल एवं ट्रस्ट (रजि.) के संस्थापक अध्यक्ष राम सुरेश चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सुरेश चौधरी, निदेशक भाष्कर झा भी उपस्थित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।