Mother Jumps into Well with Three Children in Devari Village Tragedy Strikes खसलोडीह गांव में तीन भाई-बहनों की मौत से हतप्रभ हैं लोग , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMother Jumps into Well with Three Children in Devari Village Tragedy Strikes

खसलोडीह गांव में तीन भाई-बहनों की मौत से हतप्रभ हैं लोग

देवरी के खसलोडीह गांव में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां आरती देवी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस अभी तक घटना के कारणों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 10 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
खसलोडीह गांव में तीन भाई-बहनों की मौत से हतप्रभ हैं लोग

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के खसलोडीह गांव में शुक्रवार को एक महिला द्वारा अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुआं में छलांग लगा देने के मामले से ग्रामीण हतप्रभ हैं। इसमें तीनों मासूम बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बेटियां और एक बेटा है। जबकि छलांग लगानेवाली मां आरती देवी इलाजरत है। घटना दस घंटे बाद पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है कि घटना के पीछे की वजह क्या है। तीनों बच्चों के पिता सोनू चौधरी के घर में फिलहाल केवल उसकी बूढ़ी मां हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उनलोगों को इस पर विश्वास ही नहीं हुआ।

घटना के बाद से मृतक बच्चों के पास भी पिता सोनू चौधरी को नहीं देखा गया है। कुछ लोगों का कहना है कि वह पतनी आरती देवी के इलाज के लिए साथ में गया है। घटनास्थल नहीं पहुंचने पर कतिपय लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की चर्चा की जा रही थी। इस संबंध में बताया कि सोनू चौधरी अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य है। वह हैदराबाद में एक जूस दुकान में रहकर अपने परिवार का भरन पोषण करता था। पिछले महीने वह भाई की शादी को लेकर हैदराबाद से वापस अपना घर आया था। वहीं कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा था कि घरेलू मामले को लेकर अधिकांश लोगों के घरों में पति पत्नी के बीच कई बार कहा-सुनी हुआ करती है। लेकिन इस प्रकार की घटना शायद ही कहीं घटित हुई होगी। इधर इस संबंध में देवरी थाना के एसआई रिशु सिन्हा ने बताया कि महिला द्वारा अपने तीन बच्चों को लेकर गांव के किनारे में अवस्थित एक सिंचाई कूप में छलांग लगा देने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। जबतक पुलिस वहां पहुंची तबतक तीनों मासूमों की मौत हो चुकी थी और लोग तीनों बच्चों के शवों को कुएं से निकाल चुके थे। वहीं आरोपी महिला को परिवार के लोग उपचार के लिए अस्पताल ले गये थे। खबर लिखे जाने तक देवरी थाना में किसी के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।