tata harrier petrol spotted during testing टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई पेट्रोल वाली टाटा हैरियर, जानिए पूरी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़tata harrier petrol spotted during testing

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई पेट्रोल वाली टाटा हैरियर, जानिए पूरी डिटेल्स

टाटा अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर को पेट्रोल पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा हैरियर पेट्रोल (Tata Harrier Petrol) पिछले कुछ समय से टेस्टिंग के दौर से गुजर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई पेट्रोल वाली टाटा हैरियर, जानिए पूरी डिटेल्स
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

टाटा अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर को पेट्रोल पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा हैरियर पेट्रोल (Tata Harrier Petrol) पिछले कुछ समय से टेस्टिंग के दौर से गुजर रही है। इसी क्रम में हाल ही में पुणे शहर के पास लोनावाला के रास्ते में स्पाई शॉट्स में हैरियर का एक टेस्ट म्यूल फ्यूल स्टेशन पर देखा गया है। आइए जानते हैं टाटा की इस अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:महंगी हो गई ये धांसू कार, कीमत में ₹10,000 तक की बढ़ोतरी

फ्यूल लेते स्पॉट हुई एसयूवी

बता दें कि टाटा हैरियर पेट्रोल के लेटेस्ट स्पाई शाट्स का क्रेडिट आदित्य नायक को जाता है जिन्होंने इसे लोनावला के रास्ते पर देखा। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, जब यह तस्वीर ली गई थी तब हैरियर पेट्रोल टेस्ट म्यूल में भारत पेट्रोलियम स्टेशन पर फ्यूल भरा जा रहा था। बता दें कि मौजूदा हैरियर सिर्फ 2.0L टर्बो डीजल इंजन से लैस है।

ये भी पढ़ें:झटका! इस दिन से ₹12.20 लाख तक महंगी हो जाएंगी मर्सिडीज कारें; जानिए वजह

कुछ ऐसा हो सकता है इंजन

कहा जा रहा कि नया 1.5L टर्बो पेट्रोल GDI (गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन टाटा मोटर्स द्वारा इन-हाउस डेवलप किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1.5L टर्बो पेट्रोल GDI इंजन एक 4-सिलेंडर यूनिट है और 170bhp की अधिकतम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCA (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

(फोटो क्रेडिट- Rushlane)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।