kia carens will now be available in just one variant अब सिर्फ एक वैरिएंट में उपलब्ध होगी किआ कैरेंस, जानिए कीमत से फीचर्स की पूरी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़kia carens will now be available in just one variant

अब सिर्फ एक वैरिएंट में उपलब्ध होगी किआ कैरेंस, जानिए कीमत से फीचर्स की पूरी डिटेल्स

किआ इंडिया (Kia India) ने हाल ही में डोमेस्टिक मार्केट में कैरेंस क्लैविस को अनवील किया है। इसके कंपनी ने नई MPV के आने के बावजूद कैरेंस के मौजूदा वर्जन को बंद नहीं किया था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
अब सिर्फ एक वैरिएंट में उपलब्ध होगी किआ कैरेंस, जानिए कीमत से फीचर्स की पूरी डिटेल्स
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

किआ इंडिया (Kia India) ने हाल ही में डोमेस्टिक मार्केट में कैरेंस क्लैविस को अनवील किया है। इसके कंपनी ने नई MPV के आने के बावजूद कैरेंस के मौजूदा वर्जन को बंद नहीं किया था। हालांकि, किआ ने प्रीमियम (O) को छोड़कर कैरेंस के पुराने मॉडल के सभी वैरिएंट को बंद कर दिया है। यानी कि किआ कैरेंस अब देश भर में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एक ही ट्रिम प्रीमियम (O) में उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं एमपीवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:सीमा पर तनाव बढ़ते ही पेट्रोल पंप पर टूट पड़े लोग, अब कंपनियों ने की ये खास अपील

धांसू हैं एमपीवी के फीचर्स

किआ कैरेंस में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल के अलावा 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल पेन सनरूफ दिए गए हैं। इसके अलावा, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद हैं। भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा रूमियन और मारुति XL6 जैसी एमपीवी से होता है।

ये भी पढ़ें:टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई पेट्रोल वाली टाटा हैरियर, जानिए पूरी डिटेल्स

इतनी है कार की कीमत

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो किया कैरेंस में तीन इंजन का ऑप्शन मिलता है। ग्राहकों को एमपीवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजन इंजन दिया गया है। ग्राहकों को ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर कार में मैनुअल और डीसीट के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिलता है भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस प्रीमियम (O) की एक्स-शोरूम कीमत 11.41 लाख रुपये से लेकर 13.16 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।