bride broke off marriage when the groom did not apologize in bijnor पहले माफी मांगे फिर करूंगी शादी, दूल्हे की इस हरकत से भड़की दुल्हन, बैरंग लौटी बारात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbride broke off marriage when the groom did not apologize in bijnor

पहले माफी मांगे फिर करूंगी शादी, दूल्हे की इस हरकत से भड़की दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

बिजनौर में एर शादी समारोह के दौरानमामूली विवाद पर दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई को सिर पर मारकर घायल कर दिया। उधर, इस बात से नाराज दुल्हन इस बात पर अड़ गई कि गलती के लिए दूल्हा माफी मांगे।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, बिजनौरFri, 9 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
पहले माफी मांगे फिर करूंगी शादी, दूल्हे की इस हरकत से भड़की दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी की रस्म के दौरान मामूली विवाद के बाद दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई को सिर में कड़ा मारकर घायल कर दिया था। विवाद बढ़ा तो दूल्हा मौके से कहीं चला गया। देर रात तक दोनों पक्षों में सुलह पंचायत होती रही लेकिन दुल्हन इस बात पर अड़ गई कि गलती के लिए दूल्हा माफी मांगे। दूल्हे के नहीं मानने से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार करते हुए दूल्हे और कई बारातियों पर मारपीट करने तथा दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

गुरुवार को मंडावली थाना क्षेत्र के गांव चमरिया भागूवाला से नांगल थानांतर्गत गांव मायापुरी में देवेन्द्र सिंह की बेटी राधा की बारात आई थी। दूल्हे तरुण बग्गी से उतारने की रस्म चल रही थी। इसके लिए डीजे पर डांस रोकने को कहने पर दूल्हा तथा दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया। विवाद में दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई रोहित के सिर में कड़ा मारकर घायल कर दिया। इस पर मामला थाने पहुंच गया और दुल्हन के भाई को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल पहुंचा दिया। दूल्हे सहित अन्य बाराती वहां से भाग खड़े हुए, काफी मशक्कत के बाद कुछ संभ्रांत व्यक्तियों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिश की। इसके बाद दुल्हन ने माफी मांगने की बात कही गई मगर दूल्हे ने माफी नहीं मांगी।

ये भी पढ़ें:वरमाला की रस्म के दौरान जेवर को लेकर बिगड़ी बात, वर-वधू पक्ष में जमकर मारपीट
ये भी पढ़ें:दिव्यांग ससुर के सामने ही पति ने पत्नी का रेता गला, 6 साल पहले की थी लव मैरिज

इस पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और नांगल थाने पहुंचकर दूल्हे और पांच नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज मांगने तथा मांग पूरी न होने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। जिस दौरान दूल्हा बिना दुल्हन के ही वापस लौट गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि दुल्हन राधा की तहरीर पर दूल्हे तरुण सहित धर्मेन्द्र, कमल, अरुण व राहुल तथा अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।