India-Pakistan Tensions Mock Drill Conducted for Civil Defense and CPR Training युद्ध की आशंका को लेकर ब्लॉक में कराया गया मॉक ड्रिल, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIndia-Pakistan Tensions Mock Drill Conducted for Civil Defense and CPR Training

युद्ध की आशंका को लेकर ब्लॉक में कराया गया मॉक ड्रिल

Moradabad News - भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच, केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के नेतृत्व में, नागरिक सुरक्षा और आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
युद्ध की आशंका को लेकर ब्लॉक में कराया गया मॉक ड्रिल

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच केंद्र एवं सभी राज्य सरकार सतर्कता के साथ कार्य कर रही है। युद्ध के दौरान सही मार्ग दर्शन एवं खतरे की स्थिति में इससे बचाव के तरीके पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बताए जा रहे हैं। इसी को लेकर शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में एस डी एम प्रीति सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्र कुमार सिंह द्वारा अन्य प्रशासनिक व आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ ब्लॉक कार्यालय सभागार और परिसर में संभावित शत्रुतापूर्ण हमलों में नागरिक सुरक्षा एवं बचाव व आपात स्थितियों में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के दृष्टिगत एस डी आर एफ टीम के माध्यम से पुलिस प्रशासन व सिविल डिफेंस एवं आमजनमानस को मॉक ड्रिल के माध्यम से बचाव हेतु जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में एसडीएम प्रीति सिंह,डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी, प्रधान संघ के अध्यक्ष वीर सिंह चौहान, अवर अभियंता लघु सिंचाई मनप्रीत कौर, ए डी ओ पंचायत योगेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार , ग्राम प्रधान मदन सिंह, पूर्व प्रधान राजकुमार आदि ने भाग लिया। इनसेट डेढ़ घंटे तक दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण ठाकुरद्वारा। ब्लॉक सभागार में एसडीआरएफ की लखनऊ से आई टीम ने डेढ़ घंटा तक आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधानों ,ग्राम पंचायत अधिकारी आदि को हार्ट अटैक पड़ने पर सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिशु और व्यस्क लोगों को सीपीआर देने में अलग-अलग तरीके अपनाए जाएं। दिल की धड़कन और सांस रुकने पर ही पूरी सावधानी से सीपीआर दिया जाए। इस दौरान पसली टूटने का खतरा अधिकांश मामलों में रहता है, इसलिए पूरी सावधानी बरती जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।