Nine Revenue Complaints Resolved During Police Station Day in Dostpur सुलतानपुर: नौ शिकायतों पर नायब तहसीलदार ने दिए जांच के आदेश, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsNine Revenue Complaints Resolved During Police Station Day in Dostpur

सुलतानपुर: नौ शिकायतों पर नायब तहसीलदार ने दिए जांच के आदेश

Sultanpur News - दोस्तपुर थाना दिवस में राजस्व से संबंधित नौ शिकायतें दर्ज की गईं। नायब तहसीलदार प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में शिकायतों की सुनवाई हुई। एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि अन्य जमीन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 10 May 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: नौ शिकायतों पर नायब तहसीलदार ने दिए जांच के आदेश

दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना में शनिवार को आयोजित थाना दिवस में राजस्व से संबंधित कुल नौ शिकायतें दर्ज की गईं। नायब तहसीलदार प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनूप सिंह, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की टीम ने इन शिकायतों की सुनवाई की। थाना दिवस पर आए मामलों में एक शिकायत रास्ते से संबंधित थी, जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं अन्य सभी शिकायतें जमीन की कब्जेदारी और हिस्सेदारी के विवादों से जुड़ी थीं। शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि उनकी सभी शिकायतों की गहन जांच की जाएगी और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नायब तहसीलदार प्रदीप मिश्रा ने सभी फरियादियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबंधित कर्मचारियों को मामलों की विस्तृत जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश उपाध्याय, लेखपाल बजरंगबली, यादव राजेंद्र आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।