किशोरी को अगवा कर गैंगरेप, तीन पर केस दर्ज
Moradabad News - - मझोला थाना क्षेत्र की घटना, पिता की तहरीर पर मुकदमा - घेर पर जा

घर से घेर पर अपने दादा-दादी के पास जा रही मझोला क्षेत्र निवासी किशोरी को शुक्रवार दोपहर को गांव के तीन युवकों ने पीछे से मुंह दबाकर अगवा कर लिया। एक कमरे में बंद कर गैंगरेप किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मझोला थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के खदाना चौकी क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी शुक्रवार दोपहर में घर पर अकेली थी। किशोरी की मां खेत पर गई थी। दोपहर करीब 3:30 बजे किशोरी अपने घर से घेर पर दादा-दादी के पास जा रही थी।
आरोप है कि उसी दौरान गांव के तीन युवक अनुज, अरुण और अमन ने किशोरी को पीछे से पकड़ लिया। पीड़िता ने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी उसका मुंह दबाकर खींचकर अनुज के पिता मुकेश के घर में ले गए। वहां तीनों ने कमरा बंद कर बारी-बारी से रेप किया। बाद में दहवास हालात में घर पहुंच कर पीड़िता ने परिवार वालों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीड़िता का पिता उसे लेकर मझोला थाने पहुंचा और तहरीर दी। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर पर तीन नामजद आरोपी अरुण, अनुज और अमन के खिलाफ मझोला थाने में गैंगरेप, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। मझोला पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।