हमले में सुरक्षित निकलने का दिया प्रशिक्षण
Prayagraj News - गंगा गुरुकुलम विद्यालय फाफामऊ में नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन विभाग द्वारा शनिवार को मॉक ड्रिल कराई गई। विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति में सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षित स्थानों की पहचान,...

गंगा गुरुकुलम विद्यालय फाफामऊ में शनिवार को नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल कराई गई। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि वर्तमान में भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न संवेदनशील स्थिति के दृष्टिगत मिसाइल हमलों, बम धमाकों अथवा अन्य आपदा की स्थिति में किस प्रकार की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया आवश्यक होती है। बच्चों को सुरक्षित स्थानों की पहचान, आपातकालीन निकासी, प्राथमिक उपचार तथा अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। मॉक ड्रिल में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी, डिप्टी डिविजनल वार्डेन एलके अहेरवार, तथा स्वयंसेवक रविशंकर द्विवेदी, भरत पाल, कुलदीप जायसवाल एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया और आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।