India-Pakistan Nuclear Powers Diplomacy Over War Says Bhattacharya at Convention भाजपा ने जाति जनगणना पर लिया यूटर्न: दीपंकर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndia-Pakistan Nuclear Powers Diplomacy Over War Says Bhattacharya at Convention

भाजपा ने जाति जनगणना पर लिया यूटर्न: दीपंकर

Lucknow News - सीजफायर पर माले महासचिव ने किया ट्वीट लखनऊ, संवाददाता। भारत-पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न देश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा ने जाति जनगणना पर लिया यूटर्न: दीपंकर

भारत-पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। दोनों के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए। आतंकवाद और आपसी तनाव का हल कूटनीतिक रास्ते से बातचीत के द्वारा निकालना चाहिये। शनिवार को लालबाग स्थित नेहरू युवा केंद्र में आयोजित 'संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ' कन्वेंशन में यह बात भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही। वे इंसाफ मंच द्वारा 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 168वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने दोनों देशों के बीच सीजफायर होने को लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर में वहां की सुरक्षा को लेकर बैठक की थी और सबकुछ ठीक बताया था।

19 अप्रैल को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी तय हुआ था, जो निरस्त हुआ। जब सब कुछ ठीक था, तो इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई, यह देश को बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की आड़ लेकर स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमले किये जा रहे हैं। कहा कि, भाजपा ने जाति जनगणना पर यू टर्न ले लिया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत चंदन ने कहा कि असहमति व विविधता का सम्मान लोकतंत्र की बुनियाद है। इसके बगैर धर्मनिरपेक्षता स्थापित नहीं हो सकती। आरएसएस व भाजपा के निशाने पर संविधान है, क्योंकि यह दलित, महिलाओं व अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षक है। प्रोफेसर शमीम राइनी ने भी संबोधित किया। इंसाफ मंच के संयोजक अफरोज आलम ने संचालन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।