सेना के समर्थन में निकली जय हिंद यात्रा
Prayagraj News - शनिवार को जय हिंद यात्रा का आयोजन किया गया, जो आनंद भवन से शुरू होकर बालसन चौराहा होते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंची। यहां शहीद सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने दो मिनट का मौन...

भारतीय सेना के समर्थन में शनिवार को जय हिंद यात्रा निकाली गई। आनंद भवन से शुरू होकर बालसन चौराहा होते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक यात्रा पहुंची, जहां शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी प्रतिभागियों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। प्रमुख रूप से नगर निगम पार्षद शिवसेवक सिंह, आनंद घिल्डियाल, कमलेश सिंह, प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन (पूर्व अध्यक्ष, शहर कांग्रेस), देवी प्रसाद पाण्डेय, बृजेन्द्र मिश्रा (प्रदेश सचिव), प्रवीण कुमार सिंह भोले, प्रदीप नारायण द्विवेदी, विनय कृष्ण पाण्डेय, रमेश शुक्ला, डॉ. पंकज मिश्रा, अमरेंद्र मिश्रा, डॉ. संदीप मिश्रा, अमित सोनकर, समीर चंदोला, नरेन्द्र और संजीव मिश्रा 'कल्लू' आदि यात्रा में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।