कैंटर ने रोडबेज बस में पीछे से मारी टक्कर, तीन घायल
Mainpuri News - भोगांव। सड़क पर खड़ी रोडवेज बस में गैस कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कैंटर चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।

सड़क पर खड़ी रोडवेज बस में गैस कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कैंटर चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार के बाद दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया। गंभीर घायल कैंटर चालक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बस को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। सहूलियत के चलते पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुला लिया। शुक्रवार की रात 9 बजे मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस 40 यात्रियों को लेकर आगरा से फर्रुखाबाद जा रही थी। बस चालक ने सवारी उतारने के लिए बस को सीएचसी भोगांव के सामने खड़ी कर दी।
तभी पीछे से इंडेन गैस के खाली कैंटर (यूपी 78-डीएन 2879) के चालक ने पीछे से बस में टक्कर मार दी जिससे बस लगभग 30 मीटर आगे डिवाइडर के पास चला गया। वहीं कैंटर बाई तरफ खाई में चला गया। टक्कर लगने से कैंटर चालक धर्मेंद्र कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम धनवापुर कानपुर देहात गंभीर घायल हो गया। बस में सवार दो अन्य यात्रियों को हल्की चोट आई। सूचना पर पहुंचे सीओ सत्यप्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय व पुलिस बल ने घायलों को सीएचसी भोगांव में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर कैंटर चालक धर्मेंद्र को जिला अस्पताल भेजा गया है। अन्य यात्रियों को दूसरी रोडवेज बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।