नाट्य संस्था दर्पण मनाएगा अपना स्वर्ण जयंती वर्ष
Gorakhpur News - सचित्र गोरखपुर में, नाट्य संस्था दर्पण ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर कई साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। इस कड़ी में, एक 25 दिवसीय नाटक कार्यशाला का आयोजन किया...

सचित्र गोरखपुर। नगर की नाट्य संस्था दर्पण अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर वर्ष भर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों की शृंखला आयोजित करेगा। इस कड़ी में शनिवार को संस्था कार्यालय हरिहर निवास माधोपुर में भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ व दर्पण की ओर से 25 दिवसीय प्रस्तुति परक नाटक की कार्यशाला आयोजित की गई। शुभारंभ पर संस्था के अध्यक्ष रवि शंकर खरे किया। अध्यक्षता समाजसेवी पुष्पदत्त जैन ने व संचालन रवीन्द्र रंगधर ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक महर्षि, रीता श्रीवास्तव, महामंत्री दीप शर्मा, रचना धूलिया, अनुपम सहाय, अनुप्रिया चौहान, मोनी साहनी, राधेश्याम, शरद श्रीवास्तव, आदित्य राजन, राजकुमार यादव, शिवा श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार, अमित पटेल, महेश तिवारी आदि रंगकर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।