Emotional Farewell for Retired Principal Ganesh Mahato at Sali Badahiya School सेवानिवृत शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsEmotional Farewell for Retired Principal Ganesh Mahato at Sali Badahiya School

सेवानिवृत शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय साली बदडीहा में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक गणेश महतो को भावभीनी विदाई दी गई। मुखिया आशुतोष कुशवाहा ने उन्हें एक अच्छे शिक्षक बताया। नए प्रभारी प्रधानाध्यापक रमाशंकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 10 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय साली बदडीहा के सेवानिवृत प्रभारी प्रधानाध्यापक गणेश महतो को शनिवार विद्यालय में विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया आशुतोष कुशवाहा ने कहा कि गणेश महतो एक अच्छे शिक्षक थे। इनके सेवानिवृत होने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक की जबाबदेही रमाशंकर महतो को दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताया कि नए प्रभारी भी बेहतर करेंगे। विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक शॉल कपड़े आदि देकर विदाई दी गई। सैकड़ो छात्र-छात्राएं विद्यालय से सेवानिवृत शिक्षक के घर तक आए। परिजनों द्वारा छात्राओं को भोजन करवाया गया।

जैसे ही सेवानिवृत्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने घर आए उनकी बहू ने चरण पखार उनसे आशीर्वाद लिया। विदाई समारोह में रामशंकर महतो, दीपू महतो, बिरेन शर्मा, मुखिया आशुतोष कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, बालेश्वर कुशवाहा, मोहम्मद मुशर्रफ हुसैन, विनोद कुमार, भागीरथ महतो, रूही परवीन, गुलाम रसूल अंसारी, राजेंद्र प्रसाद वर्मा सहित कई लोग शामिल थे। विद्यालय को अव्वल बनाना लक्ष्य : रामशंकर विद्यालय का प्रभार ग्रहण करते हुए रामशंकर महतो ने कहा कि विद्यालय को अव्वल बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। सेवानिवृत शिक्षक के साथ बीते पल विद्यालय के संचालन में मददगार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।