Rajasthan 20 Train Late School Closed Drones Ban राजस्थान से 20 ट्रेनें रद्द, स्कूल बंद; जयपुर ने आतिशबाजी-ड्रोन पर बैन, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan 20 Train Late School Closed Drones Ban

राजस्थान से 20 ट्रेनें रद्द, स्कूल बंद; जयपुर ने आतिशबाजी-ड्रोन पर बैन

राजस्थान सरकार ने संभावित आपातकालीन स्थिति को देखते हुए पाली जिले के 36 निजी अस्पतालों को टेकओवर कर लिया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 10 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान से 20 ट्रेनें रद्द, स्कूल बंद; जयपुर ने आतिशबाजी-ड्रोन पर बैन

भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव ने राजस्थान के कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों के बीच भारतीय सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है और सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं।

ट्रेन सेवाएं प्रभावित, 20 से अधिक ट्रेनें रद्द

उत्तर-पश्चिम रेलवे और पश्चिमी रेलवे ने राजस्थान और पंजाब से गुजरने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और मथुरा से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। रेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोका या डायवर्ट भी किया है।

पाली में 36 निजी अस्पताल प्रशासन के अधीन

राजस्थान सरकार ने संभावित आपातकालीन स्थिति को देखते हुए पाली जिले के 36 निजी अस्पतालों को टेकओवर कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को 24 घंटे सतर्क रहने और इमरजेंसी सेवा जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षण संस्थान बंद नागौर और हनुमानगढ़ में अलर्ट

तनाव के बीच नागौर और हनुमानगढ़ जिलों में सभी सरकारी व निजी स्कूलों, आंगनबाड़ियों और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

ड्रोन और पटाखों पर पूरी तरह से बैन

राजधानी जयपुर में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ड्रोन उड़ाने और पटाखे फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह के अनुसार, यह निर्णय सुरक्षा कारणों और खुफिया इनपुट को देखते हुए लिया गया है।

जयपुर जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सभी मल्टीपल एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। अब केवल परशुराम सर्कल गेट से ही स्टेशन में प्रवेश और निकास की अनुमति है।

संदिग्धों पर निगरानी तेज, जयपुर में बनाए गए डिटेंशन सेंटर

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जाए। संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त पाए गए व्यक्तियों पर तत्काल कार्रवाई हो। इसी क्रम में शहर में दो डिटेंशन सेंटर भी बनाए गए हैं जहां संदिग्धों को अस्थायी रूप से रखा जा सकेगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित, बाजार समय बदला

बॉर्डर इलाकों में तनाव को देखते हुए जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर में आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, जयपुर के चौमूं क्षेत्र में व्यापारियों से रात 8 बजे तक दुकानें बंद करने का अनुरोध किया गया है।

सोशल मीडिया पर सैन्य गतिविधियां शेयर करने पर 2 गिरफ्तार

घड़साना पुलिस ने सोशल मीडिया पर सैन्य गतिविधियों को सार्वजनिक करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।