खगड़िया : आरपीएफ ने अलग-अलग रेलवे एक्ट में नौ लोगों को पकड़ा
खगड़िया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने अभियान चलाकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया। अनधिकृत यात्रा और खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। एक 14 वर्षीय...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि रेलवे सुरक्षा बल ने हाल ही में खगड़िया रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर अलग-अलग रेलवे एक्ट में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने शनिवार को बताया कि अनधिकृत यात्रा और खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें नौ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। वहीं 14 वर्षीय बच्ची को अकेले देखकर सुरक्षित पोस्ट पर रखा गया। जहां से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी गई। साथ ही एक व्यक्ति जो ट्रेन में बेहोश हो गया था, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके परिवार को सूचित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।