जरूरत पड़ने पर खून देने को तैयार रहेंगे डॉक्टर
Moradabad News - मुरादाबाद में चिकित्सक आकस्मिक परिस्थितियों में रक्त की आवश्यकता बढ़ने पर खून देने के लिए तैयार हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रणनीति बनाई गई है। डॉ. नितिन बत्रा ने...

मुरादाबाद। जंग के मौजूदा हालात में अकस्मात परिस्थिति आने पर अस्पतालों में अगर खून की जरूरत बढ़ी तो शहर के चिकित्सक अपना खून देने के लिए तैयार रहेंगे। मुरादाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से ब्लड बैंकों में खून का स्टॉक बढ़ाने के लिए तैयार की गई रणनीति में अस्पतालों में कार्यरत ज्यादा से ज्यादा कर्मियों का रक्तदान कराने के लिए डॉक्टरों की तरफ से ब्लड डोनेशन मोटिवेटर की भूमिका बढ़-चढ़कर निभाना भी प्रस्तावित किया गया है। आईएमए मुरादाबाद ब्रांच की ब्लड बैंक कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर नितिन बत्रा ने बताया कि आईएमए के ब्लड बैंक में इस समय पचास यूनिट खून उपलब्ध है।
मौजूदा हालात के मद्देनजर आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए खून का स्टॉक बढ़ाने को स्वैच्छिक रक्तदाताओं के रक्तदान पर फोकस बढ़ाया जाएगा। अब तक पच्चीस बार रक्तदान कर चुके डॉ.नितिन बत्रा ने बताया कि आकस्मिक स्थितियां आने पर फिर से खून देने के साथ ही मेरा फोकस सभी नर्सिंग होम में कार्यरत ज्यादा से ज्यादा स्टाफ का रक्तदान कराने पर रहेगा जिससे ब्लड बैंक में खून का स्टॉक ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके। डॉ. बत्रा ने बताया कि युवाओं में रक्तदान का जज्बा बढ़ रहा है जिसे देखते हुए जरूरत पड़ने पर ज्यादा से ज्यादा युवा स्वत:स्फूर्त तरीके से रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।