BDO Rajesh Kumar Sinha Inspects Development Projects and Water Issues in Raneshwar बीडीओ ने किया गई प्रखंडों का दौरा, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsBDO Rajesh Kumar Sinha Inspects Development Projects and Water Issues in Raneshwar

बीडीओ ने किया गई प्रखंडों का दौरा

रानेश्वर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को कई पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने विकास योजनाओं का जायजा लिया और मजदूरों को निर्देश दिए। जलमीनार के खराब होने की शिकायत पर ग्रामीणों से जानकारी ली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 10 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने किया गई प्रखंडों का दौरा

रानेश्वर। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा शनिवार को प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया। साथ ही उन पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही योजनस्थल पर मौजूद मजदूरों को कई निर्देश दिया। कई चापाकल मरम्मती की भी जायजा लिया। साथ ही कई आवास योजनाओं का जायजा लिया। छोटाकामती गांव में जलमीनार खराब को लेकर बीडीओ ने ग्रामीणों से पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि रक महीना पूर्व विभाग जलमीनार का मोटर खोलकर ले गया। लेकिन अब तक नहीं लगाया। इस बीडीओ ने जल एवं स्वछता विभाग के जेई से सम्पर्क किया और तुरन्त मोटर लगाने का निर्देश दिया।

उधर आसनबनी गांव के बजंगवली मंदिर के समीप एवं ग्रामीण बैंक के समीप बैठाया गया चापाकल की मरम्मती कर दी गई है। हालांकि मुख्य बाजार में अब भी कई चापाकल खराब पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।