बीडीओ ने किया गई प्रखंडों का दौरा
रानेश्वर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को कई पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने विकास योजनाओं का जायजा लिया और मजदूरों को निर्देश दिए। जलमीनार के खराब होने की शिकायत पर ग्रामीणों से जानकारी ली और...

रानेश्वर। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा शनिवार को प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया। साथ ही उन पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही योजनस्थल पर मौजूद मजदूरों को कई निर्देश दिया। कई चापाकल मरम्मती की भी जायजा लिया। साथ ही कई आवास योजनाओं का जायजा लिया। छोटाकामती गांव में जलमीनार खराब को लेकर बीडीओ ने ग्रामीणों से पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि रक महीना पूर्व विभाग जलमीनार का मोटर खोलकर ले गया। लेकिन अब तक नहीं लगाया। इस बीडीओ ने जल एवं स्वछता विभाग के जेई से सम्पर्क किया और तुरन्त मोटर लगाने का निर्देश दिया।
उधर आसनबनी गांव के बजंगवली मंदिर के समीप एवं ग्रामीण बैंक के समीप बैठाया गया चापाकल की मरम्मती कर दी गई है। हालांकि मुख्य बाजार में अब भी कई चापाकल खराब पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।