भारत-पाक युद्ध को लेकर भाकपा माले ने निकाला मार्च
सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता।दकिशोर पासवान ने किया। सभा संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आपसी तनाव को कम करने व कूटनीति रास्ता

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत-पाक के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भाकपा माले ने शनिवार को शहर में मार्च किया। इस दौरान पुरानी जीटी रोड पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। बताया जाता है कि मार्च जिला कार्यालय से निकलकर स्टेशन, धर्मशाला होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पहुंची। जो सभा में तब्दील हो गयी। नेतृत्व केंद्रीय कमेटी सदस्य सह विधायक अरूण सिंह व जिला सचिव नंदकिशोर पासवान ने किया। सभा संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आपसी तनाव को कम करने व कूटनीति रास्ता अपनाने पर जोर देते हुए युद्ध से देश को बचाने का आह्वान किया।
कहा दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्ध न हो, इसके लिए हर तरह के कूटनीतिक प्रयास होना चाहिए। सभा को रविशंकर राम, राजेन्द्र सिंह, केशव नेहाल, मारकंडेय चंद्रवंशी, नरेन्द्र राम, जीतेन्द्र राम, मदन सिंह, शमशुल अंसारी आदि ने संबोधित किया। मौके पर राजकुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, असगर कुरैशी, विंदेश्वर प्रसाद गुप्ता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।