Traffic Jam Crisis in Balrampur School Buses and Ambulances Stranded समपार फाटक पर दिन में कई बार लगा जाम, गर्मी से परेशान दिखे लोग, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTraffic Jam Crisis in Balrampur School Buses and Ambulances Stranded

समपार फाटक पर दिन में कई बार लगा जाम, गर्मी से परेशान दिखे लोग

Balrampur News - बलरामपुर में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। झारखंडी रेलवे क्रासिंग के समपार फाटक बंद होने पर लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। स्कूल के बच्चे और एंबुलेंस भी जाम का शिकार बन रहे हैं। प्रशासन को इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 10 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
समपार फाटक पर दिन में कई बार लगा जाम, गर्मी से परेशान दिखे लोग

जाम का झाम नगर में जाम की समस्या दिनों दिन होती जा रही बिकराल, स्कूली वाहन व एंबुलेंस भी बन रहे जाम के शिकार चिलचिलाती धूप में घंटों जाम में फंसकर लोग हो रहे हलकान, ओवरब्रिज बनने से होगा समस्या का समाधान बलरामपुर, संवाददाता। नगर में जाम की समस्या दिनों दिन बिकराल होती जा रही है। झारखंडी रेलवे क्रासिंग का समपार फाटक बंद होने के दौरान नगर में भीषण जाम लग जाता है। जिसमें लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। शनिवार को सुबह आठ से शाम सात बजे के बीच लगभग सात बार समपार फाटक बंद होने पर लोगों को चिलचिलाती धूप में भीषण जाम का सामना करना पड़ा।

इस दौरान जहां स्कूली बच्चे परेशान दिखे वहीं एंबुलेंस से अस्पताल जा रहे मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं जरूरी काम से निकले लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हो गई। यातायात कर्मी जाम हटवाने को लेकर कड़ी मशक्कत करते दिखे। नगर का झारखंडी रेलवे क्रासिंग जाम को लेकर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। लम्बे समय से यहां पर ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग भी चल रही है। लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बड़ी लाइन बनने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ी है। दिन में कई बार यहां से यात्री व मालगाड़ियां गुजरती हैं। एक बार समपार फाटक बंद होने पर आधा घंटे से लेकर लगभग आधा घंटे तक लोगों को जाम में जूझना पड़ता है। शनिवार का दिन जाम के चलते बेहद कष्टकारी रहा। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में गोंडा व तुलसीपुर मार्ग पर लगे वाहनों के लम्बे जाम से लोग दिन भर परेशान रहे। वीर विनय चौक से लेकर तुलसीपुर रोड के अम्बेडकर तिराहा तक पूरा दिन जाम लगा रहा, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस रोड पर जिला अस्पताल समेत कई बैंक व स्कूल एवं कॉलेज पड़ते हैं। जाम लगने के कारण लोगों को न सिर्फ देरी होती है बल्कि उन्हें परेशान भी होना पड़ता है। जाम के चलते एंबुलेंस के फंसने से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी हुई। नगर वासियों का कहना है कि जाम की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस समय आसमान का पारा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में चिलचिलाती धूम में लोगों को आधे धंटे तक जाम खुलने का इंतजार करना भारी पड़ रहा है। जिम्मेदार लोगों को इस पर ध्यान देकर समस्या का समाधान कराया जाना चाहिए। रूट निर्धारित, फिर भी गलत मार्गों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा नगर में जाम की समस्या को करने को लेकर कुछ दिन पूर्व ई-रिक्शों का रूट निर्धारित किया गया था। रूट निर्धारण होने के बावजूद अनाधिकृत रूप से ई-रिक्शे अलग-अलग मार्गों पर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। पुलिस कर्मियों के रोकने पर रिक्शा बुकिंग है कहकर चालक अन्य मार्गों पर दौड़ाते रहते हैं। स्थिति यह है कि तुलसीपुर रूट के ई-रिक्शे गोंडा रोड पर धड़ल्ले से चल रहे हैं। वहीं रोड वर बहराइच मार्ग पर भी रूट निर्धारित होने के बावजूद ई-रिक्शों बाढ़ सी रहती है। हैरानी की बात तो यह है कि नगर के व्यस्ततम इलाकों में अनाधिकृत रूप से ई-रिक्शों का संचालन चल रह है। जिसपर यातायात विभाग की नजर नहीं पड़ रही है। सबसे ज्यादा जाम ई-रिक्शा के कारण नगर के वीर विनय चौक से तुलसीपुर रोड के अम्बेडकर तिराहे तक लगता है। इसी तरह से गोंडा रोड पर भगवतीगंज तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। सड़क पटरियों पर अतिक्रमण से भी लगता है जाम पूरे शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क पटरियों पर अतिक्रण के कारण ही हर दिन जाम लगता है। सड़क के किनारे पटरियों पर अवैध रूप से पार्किंग बना रखा है। होटल और दुकानों के सामने भारी अतिक्रमण है। शहर में फुटपाथ नाम की कोई चीज नहीं है। अतिक्रमण के कारण लम्बे समय से जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है और न ही इस समस्या की ओर जिला प्रशासन का ध्यान ही जा रहा है। मुख्य बाजार से लेकर मेमोरियल अस्पताल के सामने, वीर विनय से पीपल तिराहा तक, नगर पालिका रोड से महिला अस्पताल तक हर दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।