JD U Leaders Discuss Assembly Election Preparations in Sasaram Meeting जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को टॉस्क, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsJD U Leaders Discuss Assembly Election Preparations in Sasaram Meeting

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को टॉस्क

कहा- हम सभी लोगों को 2025 में फिर से नीतीश के नारे के साथ करना है काम लकर काम करना होगा। पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी को अपने-अपने स्तर पर जिम्मेवारियों को समझना होगा। उन्होंने बूथ कमेटी के

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 10 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को टॉस्क

सासाराम, नगर संवाददाता। जदयू जिला कार्यालय में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा व प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जिला जदयू के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों व विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर से जिला स्तर तक की तैयारियों में तेजी लाने पर चर्चा की गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को 2025 में फिर से नीतीश के नारे के तहत काम करना है। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय होना चाहिए। प्रकोष्ठ और मुख्य पार्टी को साथ मिलकर काम करना होगा।

पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी को अपने-अपने स्तर पर जिम्मेवारियों को समझना होगा। उन्होंने बूथ कमेटी के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने को कहा। कहा कि सभी को मिलकर सशक्त बूथ कमिटी तैयार करना है। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का कार्य जमीनी स्तर पर और वास्तविक रूप में होना चाहिए। इससे संगठन को आवश्यक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे जाकर घर-घर लोगों से मिलें। उन्हें पार्टी से जुड़ने व जिम्मेवारी संभालने के लिए प्रेरित करें। मौके पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, अशोक प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार शर्मा, दीवाकर कुमार, अंजनी सिंह, डॉ. प्रदीप, अलख निरंजन, असलम अंसारी, राजेश सोनकर, रेणु कुशवाहा, निखिल जय सिंह, उपेंद्र पटेल, राज सोनी, अभिषेक पटेल, डोमा राम, मनोज पटेल, सिकंजय सिंह, दीपक चौबे, सिद्धेश्वर सिंह, सुरेंद्र राम, मुन्ना कुशवाहा, विकास सिंह, डॉ. अमरेंद्र कुमार, नवनीत राय, राजेश पटेल, रुपेश चंद्रवंशी, अशोक चौधरी, अरुण कुशवाहा, हरिहर पटेल, विनोद कुशवाहा, गंगा बिंद आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।