Residents Outraged Over Incomplete Road and Drain Construction in Khorimahua संवेदक की लापरवाही से पंचायत सचिवालय तथा विद्यालय जाने वाली सड़क में भरा कीचड़, ग्रामीणों में आक्रोश, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsResidents Outraged Over Incomplete Road and Drain Construction in Khorimahua

संवेदक की लापरवाही से पंचायत सचिवालय तथा विद्यालय जाने वाली सड़क में भरा कीचड़, ग्रामीणों में आक्रोश

खोरीमहुआ के धनवार प्रखंड में डोरंडा से कारीटांड़ जाने वाले मार्ग पर लगभग 450 मीटर लंबी सड़क, नाली और गार्डवाल का निर्माण अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में अनियमितता और नाली का पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 10 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
संवेदक की लापरवाही से पंचायत सचिवालय तथा विद्यालय जाने वाली सड़क में भरा कीचड़, ग्रामीणों में आक्रोश

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के डोरंडा से कारीटांड़ जाने वाले मुख्यमार्ग से भलुटांड़ पंचायत सचिवालय तक लगभग 450 मीटर सड़क के साथ गार्डवाल तथा नाली निर्माण में अनियमित्ता के साथ ही साथ साथ नाली का पानी सड़क में कर दिए जाने से परेशान ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस सम्बंध में स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने बताया कि दिसम्बर माह में स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी द्वारा सड़क, नाली तथा एक साथ गार्डवाल निर्माण कि स्वीकृति देते हुए ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था। जिसके बाद ही गांडेय के संवेदक सुरेंद्र रजक द्वारा निर्माण कार्य की शुरुवात नाली निर्माण से की थी।

पर निर्माण कार्य में भारी अनियमितता को देखते हिए ग्रामीणों ने सुधार करते हुए कार्य को जल्द पूरा करने को कहा पर संवेदक जनवरी माह से ही कार्य को अधूरा ही छोड़ कर तथा नाली का पानी बीच सड़क पर छोड़ देने से पंचायत सचिवालय जाने वाले लोगों को परेशानी तो होता ही है पर हर रोज लगभग 200 सौ की संख्या में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाने वाले बच्चों तथा आंगनबाड़ी केंद्र जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भारी तकलीफ उठाना पड़ता है। मुखिया ने बताया कि कई बार तो छोटे-छोटे बच्चों को फिसल कर नाली में भी गिरता देखा जाता है। कहा कि जिसकी शिकायत ग्रामीण अक्सरहाँ सुनाने आते है और अविलम्ब कार्य करने की मांग करते है। कहा हमने संवेदक के साथ-साथ जेई को भी शिकायत किया है। पर कोई पहल नही हो रहा है। कहा अगर यहां के बच्चों तथा ग्रामीणों को तकलीफ होगा तो हम बर्दास्त नही करेंगे। कहा लगभग पांच माह बीत जाने के बाद ना ही नाली का निर्माण कार्य पूर्ण हो सका ना ही सड़क का ना ही गार्डवाल का। कहा अगर इस माह में नाली सहित सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नही किया गया तो आंदोलन किया जाएगा और उक्त संवेदक को कार्य भी नही करने दिया जाएगा। वही कार्य का देख-रेख कर रहे मुकेश रजक ने बताया कि संवेदक कार्य कराने को तैयार है पर यहां के मिस्त्री द्वारा मनमाने तरीके से मजदूरी मांगा जाता है जिसे संवेदक देने में असमर्थता बताते हुए कार्य को रोका गया है। पर जल्द ही काम को शुरू कर दिया जाएगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।