तनाव के बीच पर्यटक रद्द कर रहे जम्मू-कश्मीर की यात्रा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। इसका असर पर्यटन उद्योग पर...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बौखलाया पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है। दोनों देशों में तनाव का असर पर्यटन उद्योग पर भी दिख रहा है। गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश घूमने की योजना बना चुके लोग अब धड़ाधड़ बुकिंग रद्द करा रहे हैं। अगले दो माह की स्थिति यही है। इससे होटल और टूर एंड ट्रेवल्स के कारोबार को बड़ा झटका लगा है। बुकिंग रद्द कराने वालों में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और दक्षिण भारत के लोग ज्यादा हैं।
लाजपत नगर में हैंग आउट हॉलिडेज कश्मीर के ट्रैवल डेस्क के फुरकान ने बताया कि अभी तक जितनी बुकिंग हैं, सब रद्द हो गई हैं। मई-जून की सभी 89 बुकिंग रद्द हो चुकी हैं। इनमें ज्यादातर बुकिंग कश्मीर, जम्मू, कटरा, वैष्णो देवी की हैं। फुरकान ने कहा हमने सबका पैसा रिफंड कर दिया है। फिलहाल जैसे हालात हैं, उसे देखते हुए पर्यटन उद्योग को पटरी पर आने में करीब एक साल लग जाएगा। काफी नुकसान हो गया है हमारा। वहीं, करोलबाग के होटल सूर्या इंटरनेशनल के ट्रैवल डेस्क के प्रजे ने बताया कि बुकिंग रद्द हो रही हैं। इनमें हिमाचल, कश्मीर, जम्मू की बुकिंग सबसे ज्यादा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।