Maharana Pratap Jayanti Celebrated with Grand Procession in Town महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMaharana Pratap Jayanti Celebrated with Grand Procession in Town

महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Moradabad News - महाराणा प्रताप की जयंती पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। क्षत्रिय समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ जय-जयकार की। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए साधना पैलेस पर संपन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 9 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

महाराणा प्रताप की जयंती पर नगर के प्रमुख मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लहराते हुए जय-जयकार की। नगर के साधन पैलेस में क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। यहां महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोड,भारत पैथोलॉजी लैब चौराहा,कोतवाली चौराहा,बुधबाजार, शगुन चौराहा,कमालपुरी रोड,कमालपुरी चौराहा होकर ब्लॉक कार्यालय के सामने से रतुपुरा चौराहा होते हुए साधना पैलेस पर संपन्न हुई। इस दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर ठाकुर अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति डॉ. वीर सिंह सैनी, पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल, नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक विजय पाल सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।