Exciting Conclusion of Berai Cup Cricket Tournament 2025 Majhigaon XI Claims Victory मझिलगांव ने छह विकेट से बरई कप का फाइनल जीता, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsExciting Conclusion of Berai Cup Cricket Tournament 2025 Majhigaon XI Claims Victory

मझिलगांव ने छह विकेट से बरई कप का फाइनल जीता

Pratapgarh-kunda News - बरई कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का समापन फाइनल मैच के साथ हुआ, जिसमें सुल्तानपुर और मझिलगांव एकादश के बीच मुकाबला हुआ। मझिलगांव ने 121 रन का लक्ष्य 8 विकेट खोकर हासिल किया। मैन ऑफ द मैच रिंकू यादव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 9 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
मझिलगांव ने छह विकेट से बरई कप का फाइनल जीता

कुंडा, संवाददाता। 25 अप्रैल से चल रहे ढाई लाख के इनामी बरई कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का समापन गुरुवार रात फाइनल मैच के साथ हुआ। अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच में 16 टीमों ने सहभागिता किया। गुरुवार को पहले सेमी फाइनल मैच खेला गया। चारों टीमों के बीच खेले गए सेमी फाइनल में सुल्तानपुर एकादश, मझिलगांव एकादश टीम फाइनल मुकाबले के लिए आमने-सामने हुई। सुल्तानपुर टीम के कप्तान नोमान शेख ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 10 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। मैदान में उतरी मझिलगांव एकादश के कप्तान बाबाफरीद की अगुवाई में बल्लेबाजों ने 8 चार विकेट के नुकसान पर 8 ओवर एक गेंद पर ही 121 रनों का लक्ष्य हासिल कर बरई कप टूर्नामेन्ट के फाइनल कप कर कब्जा कर लिया।

मैन आफ दि मैच मझिलगांव के रिन्कू यादव पांच हजार, मैन आफ दि सीरीज सुल्तानपुर के हार्दिक 25 हजार रुपये का इनाम मिला। प्रधानमंत्री से सम्मानित ग्राम प्रधान खुर्शीद उर्फ भुट्ठो हाफिज ने विजेता खिलाड़ियों को नकद धनराशि, कप, शील्ड देते हुए पुरस्कृत किया। उन्होंने गांव में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भव्य स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की घोषणा किया। कमेंट्री प्रेम कुमार यादव, मनीष कुमार ने किया। इस मौके पर ध्यानी सिंह, प्रधान विमल कुमार, शिव कुमार, हाफिज इमरान, राशिद हुसैन, बीसीए अध्यक्ष मो. अकरम, तारिक बाबा, फारुक आदि बड़ी तादाद में दर्शक देर रात डटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।