गायत्री परिवार ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Muzaffar-nagar News - अखिल विश्व गायत्री परिवार ने रामपुरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप और कपिल देव...

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा रामपुरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जनपद स्तर पर कक्षा 5 से 12 तक प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को रामपुरी रूडकी रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में नौ कुंडीय यज्ञ के साथ मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की धर्मपत्नी द्वारा संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अध्यात्म विश्व के महामनीषी, युग निर्माण योजना के अंतर्गत, प्रवर्तक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के अनुसार विद्यार्थियों में दूरदर्शी विवेकशीलता एवं उच्चस्तरीय संवेदनशीलता को जागृत करने, सत्यप्रेम, न्याय का पथ प्रदर्शित कराने हेतु भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से परीक्षार्थियों की आईक्यू व अध्यात्मिका आईक्यू के वकास के दृष्टिगत व जीवन जीने की कला को आत्मसात कराने का इस परीक्षा का उद्देश्य रहा।
इस अवसर पर जगदीश पांचाल, सोमपाल, देवशरण त्यागी, शारदा मिश्रा, डा. रामनिवास शर्मा, सुनील गुप्ता, दीपा धीमान, कमलेश, पूनम आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।