Help the army wherever needed RSS appeals amid Operation Sindoor जहां भी जरूरत हो सेना की मदद करें; ऑपरेशन सिंदूर के बीच RSS की अपील, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHelp the army wherever needed RSS appeals amid Operation Sindoor

जहां भी जरूरत हो सेना की मदद करें; ऑपरेशन सिंदूर के बीच RSS की अपील

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर समस्त देशवासियों से आह्वान करता है कि शासन एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करे।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
जहां भी जरूरत हो सेना की मदद करें; ऑपरेशन सिंदूर के बीच RSS की अपील

Opeartion Sindoor: पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की तीव्रता बढ़ती ही जा रही है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरकार और सेना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। आरएसएस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, संघ ने सेना और सरकार का इस कार्रवाई के लिए अभिनंदन किया है। यह बयान सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की तरफ से जारी किया गया है।

आरएसएस ने कहा- पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने हेतु हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है।

हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकियों, उनका ढांचा एवं सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक एवं अपरिहार्य कदम है। राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश तन-मन-धन से देश की सरकार एवं सैन्य बलों के साथ खड़ा है।

पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों एवं नागरिक बस्ती क्षेत्र पर किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं और जो इन हमलों का शिकार हुए, उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर समस्त देशवासियों से आह्वान करता है कि शासन एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करे। इसके साथ-साथ इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता एवं समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें। समस्त देशवासियों से अनुरोध है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना एवं प्रशासन के लिए जहां भी, जैसी भी आवश्यकता हो, हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहे और राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल प्रदान करें।