Sebi bars paytm vijay shekhar sharma from accepting esops for 3 years detail is here पेटीएम के विजय शेखर शर्मा को बड़ा झटका, सेबी ने 3 साल के लिए इस काम से रोका, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sebi bars paytm vijay shekhar sharma from accepting esops for 3 years detail is here

पेटीएम के विजय शेखर शर्मा को बड़ा झटका, सेबी ने 3 साल के लिए इस काम से रोका

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा कम होकर 545 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 551 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
पेटीएम के विजय शेखर शर्मा को बड़ा झटका, सेबी ने 3 साल के लिए इस काम से रोका

Paytm news: पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बड़ा झटका दिया है। सेबी ने विजय शेखर शर्मा को अगले 3 वर्षों के लिए किसी भी सूचीबद्ध कंपनी से कोई भी नया कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ईसॉप्स) स्वीकार करने से रोक दिया है। इसके साथ ही कंपनी पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगा है।

क्या है मामला

दरअसल, पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, विजय शेखर शर्मा और कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) अजय शेखर शर्मा ने ईसॉप्स जारी करने में कथित चूक से संबंधित सेबी के साथ एक मामले का सैटलमेंट कर लिया है। बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस ने अक्टूबर 2021 में विजय को 21 मिलियन ईसॉप्स और मई 2022 में अजय को 2,62,000 ईसॉप्स दिए थे, जिसे सेबी ने नियमों का उल्लंघन पाया।

सेबी के आरोप

सेबी के नियम प्रमोटरों या प्रमोटर समूहों के सदस्यों को ईसॉप्स जारी करने पर रोक लगाते हैं। सेबी के आरोपों में यह भी कहा गया है कि कंपनी ने विजय को गैर-प्रवर्तक सार्वजनिक शेयरधारक बताकर प्रस्ताव दस्तावेजों में गलत जानकारी दी। सेबी ने ईसॉप्स के प्रयोग से प्राप्त वन97 कम्युनिकेशंस के लगभग 3,720 शेयरों की बिक्री के लिए अजय से 35.86 लाख रुपये की वसूली का भी निर्देश दिया।

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा कम होकर 545 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 551 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने बताया कि कंपनी की परिचालन आय मार्च तिमाही में 15.7 प्रतिशत घटकर 1,911.5 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 2,267.1 करोड़ रुपये थी।

पिछले वित्त वर्ष उसका घाटा घटकर 645.2 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,390.4 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसकी परिचालन आय लगभग 31 प्रतिशत घटकर 6,900 करोड़ रुपये रह गई, जो 2023-24 में 9,977.8 करोड़ रुपये थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।